तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा शारिरिक रूप से असहाय लोगो के बीच दिऐ गए चेयर ।
फूलबाड़ी नंबर 1 इलाके के अंबिका नगर से लंबे समय से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता कैलाश रॉय (68 वर्षीय),अचानक से उनके शरीर का अंग कार्य करना बंद कर देता हैं, जिस कारण से उन्हें घर में बिस्तर पर पड़े हुए वक्त गुजारना होता हैं।उनकी इस करुणामय हालत को सुनकर उनसे मिलने पहुंचे डाब ग्राम फूलबारी तृणमूल कांग्रेस के समपादक गौतम गौसवामी एंव तपन सिहं।
इसी के साथ इलाके के एक और व्यक्ति की हालत भी कुछ ऐसी मिली। उनका नाम सुनील सरकार हैं (65 वर्षीय)।
इन दोनों लोगों को आज पार्टी ने दो कुर्सियां दी हैं। वे इस कुर्सी को पाकर खुश हैं।दूसरी ओर, गौतम गोस्वामी ने कहा कि यदि हम उन दोनों को व्हीलचेयर देने पर वह अपने कुछ छोटे काम करने में सक्षम होंगे।