तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता का लहूलुहान शव बरामद होने से मचा हड़कम्प।
तुफानगंज;25 दिसम्बर:
तुफानगंज 2 नं ब्लॉक के रामपुर 2 नं अंचल अंतर्गत सिंगिमारी इलाके से तृणमूल कार्यकर्ता का लहूलुहान शव बरामद होने से इलाके में हड़कम्प मच गया है।
मृत तृणमूल कार्यकर्ता का नाम खालिक मियां(70) है।
तृणमूल पक्ष से भाजपा पर आरोप लगाया है।हालांकि तृणमूल पक्ष द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुये भाजपा पर्यवेक्षक उतपल दास ने कहा कि यह तृणमूल के अंदर की गुटबाजी का नतीजा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को हिफाजत में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है।