तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़े चालक को मारी टक्कर,बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल।
बीरपारा;4 जनवरी:
बीरपारा से सटे एथेलबाड़ी में 48 नं एशियन हाइवे पर एक तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक चालक को मारी टक्कर,जिसके बाद ट्रक चालक के एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया और बाइक सवार दूर जा गिरा जिससे कि वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।
दोनो घायलों का इलाज बीरपारा राज्य साधारण अस्पताल में चल रहा है।