दिनहाटा: भीषण अग्निकांड में एक ही गाँव के 5 घर जल कर राख हुये।
दिनहाटा;4 जनवरी: रविवार दिनहाटा ब्लॉक के गोबराछारा न्याहटा ग्राम पंचायत पिकनिधारा इलाके में यह दुःखद घटना ।इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिकनिधारा निवासी अमजद अली के रसोई घर मे अचानक से आग लग गयी।
परिवार के सदस्य शोर मचाने लगें और आग बुझाने की असम्भव कोशिश करने लगे।साथ ही दिनहाटा दमकल विभाग को सूचित किया गया।
बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक लगी थी कि हरसम्भव कोशिश के बाद भी आग पर काबू नही पाया जा सका और देखते ही देखते आग ने करीब 5 घरों को अपने लपेटे में ले लिया।
दमकल विभाग के इंजनों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका