सामसी;13 नवम्बर:
दिल्ली में काम कर रहे चांचल के युवक की बहुमंजिला इमारत से गिरने की वजह से मौत हो गयी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चांचल ब्लॉक के चंद्रपारा ग्राम पंचायत के यदुपुर इलाके के निवासी 24 वर्षीय अशरफुल हक़ की दिल्ली में काम करने के दौरान बहुमंजिला इमारत से गिरने की वजह से मौत हो गयी।
लॉक डाउन के दौरान घर को।लौट गये थे अशरफुल लेकिन महीनों पहले ही बेरोजगारी उन्हें पुनः दिल्ली खींच लायी।
मृतक के माता पिता ने बताया कि अशरफुल कह रहा था कुछ महीने काम कर के लौट आऊंगा दिल्ली से लेकिन वह हमेशा के लिए हमे छोड़ कर चला गया।