दिल्ली-NCR में भूकंप, इन राज्यों में भी महसूस किए गए तेज झटके|
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शुक्रवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटके इतनी तेज थे कि जम्मू-कश्मीर से लेकर लखनऊ तक इसका असर देखने को मिला। लोग दहशत में अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक पंजाब, अमृतसर में रात 10:34 भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 थी,जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई। भूकंप के ये झटके हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, पंजाब, गुरुग्राम, लखनऊ और उत्तराखंड तक महसूस किए गए हैं।
- अफगानिस्तान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र फैजाबाद बताया जा रहा है।
- तजाकिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया।
- दिल्ली में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र राजस्थान का अलवर जिला रहा हैं।