दुरामारी इलाके से अवैध काठ बरामद।
दुरामारी;27 नवम्बर:
बृहस्पतिवार को दुरामारी अधिकारी पारा के टेंसन मोड़ के एक घर से शाल और सैगुन के अवैध काठ बरामद किए गये।
बरामद किये गये काठ की अनुमानित कीमत लाखों रुपये आंकी गयी है और मोराघाट वन विभाग के द्वारा की गयी कार्यवाही में उक्त काठ को जब्त किया गया।
हालांकि उक्त कार्यवाही में मकान मालिक को गिरफ्तार नही क्या जा सका है वह पूर्वाभास होते ही मौके से फरार होने में कामयाब हुआ।