बानरहाट;10 नवम्बर:
बानरहाट थाना अंतर्गत तेलीपारा मोड़ के कलुआ ब्रिज के पासबाइक सवार तीन लोगों द्वारा खड़ी ट्रक ले पीछे धक्का मारने के बाद तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये।
दुर्घटना में घायल युवको का नाम पप्पू मंडल, उदीप्त मंडल और प्राणदीप दास है।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 48 नं एशियन हाइवे पर लगाये गये बेरिकेट की वजह से एक ट्रक द्वारा अचानक से ब्रेक मारा गया जिसके कारण उनके पीछे से आ रहे बाइक अनियन्त्रित होकर ट्रक से जा टकराई जिससे कि तीनों को गाम्भीर चोट लगी है।
तीनो को बीरपारा राज्य साधारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उक्त घटना के बाद से स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा जिससे कि काफी देर टी सड़क जाम था बाद में पुलिस द्वारा जाम हटवाया गया।
तीनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।