दो कबाड़ी वालो के बीच हुआ झगड़ा, एक दूसरे पर किया चाकू से वार।
सिलीगुड़ी;3 दिसम्बर:
सूर्यसेन कॉलोनी में दो कबाड़ी वालो के बीच हुआ झगड़ा, गुस्साये सूरज राम बहादुर नामक युवक ने इरफान नामक युवक का मारा चाकू।
चाकू लगने के बाद इरफान नामक जमीन पर अचेत होकर गिर पड़ा।घटना के स्थानीय लोगों ने हमलावर सूरज राम को धर दबोचा।
पुलिस को उक्त घटना की जानकारी मिली जिसके बाद आरोपी सूरज राम को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सूरज राम टिकिया पाड़ा का निवासी है और घायल इरफान जोरपाकिर का ।न्यूजलपाईगुड़ी पुलिस मामले की जाँच कर रही है।