दो ट्रकों की आपसी भिड़ंत में चालक को आयी चोट।
मदारिहाट;2 जनवरी:
मदारिहाट थाना अंतर्गत शिशुबाड़ी चोपत्ति के पास दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक के चालक को मामूली चोटें आयी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक ही कतार में तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रकों में से आगे वाली ट्रक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया ,जिससे कि पीछे से आरही ट्रक अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना के बाद सड़क पर घंटो जाम लगा हुआ था।बाद में घटना की जानकारी मिलते ही मदारिहाट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम को हटवाया।