दो बाइको की आपसी भिड़ंत में दो लोग हुये जख्मी।
चालसा;23 दिसम्बर:
मंगलवार की शाम को जयगांव थाना के एशियन हाइवे 48 के जीएसटी मोड़ पर हुये दो बाइको के आपसी भिड़ंत में दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायलों में से एक नाम तेनजिंग लामा है औरवह कालचीनी बाइशधुरा का निवासी है।अन्य व्यक्ति का अभी तक पहचान नही की जा स्की है।
तेनजिंग लामा नामक युवक बाइक से भूटान के पसाखा की ओर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आरही बाइक के साथ हुई सीधी टक्कर में दोनो बाइक सवार घायल हो गये।
घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।पुलिस ने दोनो बाइको को हिरासत में रख लिया है एवं मामले की जांच की जा रही है।