धारदार हथियार के हमले से एक कि मौत।
बीरपारा;24 नवम्बर:
बीरपारा चोपत्ति इलाके में मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया जिसमें की उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी।
मृतक की उम्र 40 वर्ष बतायी जा रही है।आज सुबह बीरपारा चायबागान के मेघालाइन के एक मोहल्ले में उक्त व्यक्ति का शव देखा गया।स्थानीय लोगों के अनुसार वह यहाँ का निवासी नही है।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति को सोमवार की शाम को घुमत्व हुये पाया गया था।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और घटना की जांच की जा रही है।