रिजोंग कराटे अकादमी द्वारा आज नक्सलबाड़ी में “बेल्ट ,सर्टिफिकेट ,एवं संबर्धना कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ,
इस दिन इस कराटे अकादेमी से जुड़े 100 बच्चों में प्रमाण पत्र ,कराटे से जुड़े किट एवं बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मोमेंटो दिया गया ,
रिजोंग कराटे अकादमी के संस्थापक एवं डायरेक्टर रिजोंग तमांग ने जानकारी देते हुए बताया कि “हमारे यंहा कई बच्चे अलग अलग जगहों से जुड़े है ओर हम कराटे की प्रशिक्षण कराते है ,एवं अपने बच्चों को जिला, राज्य और देश के लिए खेलने के लिए पूरी तायैरी कराते है ,
हमने बीते वर्ष 2020 जोकि अधिक समय लॉकडाउन में ही बिताए उस वजह से हम अपने बच्चों को बेल्ट ,सर्टिफिकेट एवं किट नही दे पाए थे ,
आज 21 फरवरी को हमने एक कार्यक्रम के दौरान आज सभी छात्रों को बेल्ट ,सर्टिफिकेट संबर्धना एवं कराटे से जुड़े 30हजार के कराटे किट निःशुल्क दिये जिनसे उन्हें भविष्य के लिए आगे बढ़ने के लिये प्रेरणा मिलेगी !
इस दिन इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे है ,जिन्होंने अपने प्रेरणामूल शब्दों से बच्चों को उत्साहित किया ।