नये वर्ष के पहले दिन डुआर्स के मूर्ति में उमड़ी पर्यटकों की रिकार्ड तोड़ भीड़।
चालसा;2 जनवरी :
नये वर्ष के पहले दिन डुआर्स के मूर्ति में उमड़ी पर्यटकों की रिकार्ड तोड़ भीड़।
साथ ही चालसा के व्यू पॉइंट और लाली ग्रास में लोगों की भीड़ देखने को मिली।इस के बाद से पूरे इलाके के दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।
शुक्रवार की सुबह से ही मूर्ति में लोगो का आगमन शुरू हो गया था।नदी में उतर कर बहुत से लोगो को घूमते हुए सेल्फी लेते हुए देखा गया।
पुलिस द्वारा पूरे इलाके में गश्ती की गयी ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो ।