नाबालिक किशोरी की अस्वभाविक मौत से छाया मातम।
गाजोल;28 नवम्बर:
गाजोल ब्लॉक के चितकुल ग्राम में 15 वर्षीय युथिका शील नामक किशोरी की अस्वभाविक मौत की ख़बर फैलते ही इलाके में सनसनी मची हुई है।
युथिका के पिता ने बताया कि सप्ताह दी पहले युथिका दीपक पहाड़िया नामक युवक के घर बाहग कर चली आयी थी जिसके बाद दोनो ने विवाह भी कर लिया था ऐसा दावा स्थानीय लोगों ने किया है।
अचानक से बृहस्पतिवार की रात को उक्त किशोरी के फंदे से लटकता हुआ शव बरामद होने से इलाके में हड़कम्प मच गया है।
युथिका की मौत की खबर घर वालो को मिलते ही सभी भागे चले आये और इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है।
पुलिस ने शव को आने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एवं मामले की जांच में जुटी हुई है ।