निशीगंज;27 अक्टूबर: नवमी की रात को निशीगंज बाजार मार्ग के पास ही एक मोबाइल दुकान के टीन की छत को काटकर चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम।
सोमवार की सुबह दुकानदार ने जब दुकान खोली तब उसे उक्त घटना के बारे में पता चला।
दुकान के मालिक नृपेन विस्वास ने बताया कि रविवार की रात को पूजा घूमने हेतु जल्द ही दुकान बंद कर के घर को चला गया था और सोनवार की सुबह दुकान खोलकर अंदर आया तो पाया कि दुकान का छत टूटा हुआ है और सारी मोबाइल गायब है।
पूजा के दौरान पूरी रात लोग घूमते रहते है और पुलिस की गश्ती होती रहती है बावजूद इसके चोरी होने से दुकानदारों में
रोष है।
निशीगंज पुलिस ने उक्त मामले में लिखित शिकायत दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गये है।