पति पर लगा पत्नी की गला घोंटकर जान से मारने का आरोप।
गंगारामपुर;22 दिसम्बर:
एक पति पर लगा पत्नी की गला घोंटकर कर जान से मारने का आरोप।
पत्नी का कुसूर बस इतना कि उसने एक बेटी को जन्म दिया।जिस देश मे बेटी की शिक्षा और परवरिश को लेकर इतने सारे इस्तेहार और सरकार द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किये जाते है उसी देश मे एक स्त्री को इसलिए जान से मार दिया जाता है चूंकि उसने एक बेटी को जन्म दिया है।
गंगाराम पुर थाना अंतर्गत प्राणसागर इलाके में यह जघण्य वारदात की घटना प्रकाश में आयी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रुणा लैला नामक महिला को उसके पति अख्तरुल मिया ने गला घोंटकर जान से मार दिया ऐसा आरोप रुणा के परिजनों ने।लगाया है।
मृतका के परिजनों ने आरोपी पति को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की गुहार लगायी है।पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खबर लिखे जाने तक आरोपी पति पुलिस की गिरफ़्तर से बाहर है।