पत्नी के टीएमसी में शामिल होते ही सौमित्र खान ने दी तलाक की धमकी।
कोलकाता;21 दिसम्बर:
2021 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दल बदल की प्रक्रिया जारी है इसी क्रम में बीते दिनों टीएमसी के कद्दावर नेताओ के भाजपा में शामिल होने के बाद आज भाजपा के सासंद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता ने भाजपा छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया।
इस बात से नाराज सौमित्र खान ने सुजाता को तलाक देने की बात कही ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सौमित्र खान सुजाता के इस फैसले से नाराज है।