पश्चिम बंगाल के दौरे पर योगी आदित्यनाथ। मालदा के गाजोल में जनसभा को करेंगे संबोधित।
पश्चिम बंगाल के दौरे पर योगी आदित्यनाथ।
दोपहर 2 बजे मालदा के गाजोल में जनसभा को करेंगे संबोधित।
बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ बीजेपी अपने आक्रामक तेवर को और धारदार बनाने में जुट गई है। भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिम बंगाल की सियासी जंग में एंट्री लेंगे। मालदा में पहली बार चुनाव प्रचार करेंगे, माना जा रहा है योगी की एंट्री से सियासी पारा और चढ़ेगा।
इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए टीएमसी के सियासी किले को धराशायी करने के लिए बीजेपी आज अपने फायर ब्रांड नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बंगाल के चुनावी रण में उतारने जा रही है। बंगाल के रण में पहली बार एंट्री लेने जा रहे योगी आदित्यनाथ आज मालदा में रैली करेंगे। विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के बाद बंगाल में बीजेपी की यह पहली बड़ी रैली है।
बंगाल दौरे के दौरान आज योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम क्या होगा, योगी आदित्यनाथ आज सुबह 10.40 बजे सिलीगुड़ी पहुंचेंगे। 11 बजे बागडोगरा एयरपोर्ट से मालदा के लिए रवाना, 11.40 बजे मालदा के गाजोल पहुंचेंगे। 12.00 बजे बीजेपी कार्यकर्ता के घर भोजन करेंगे, उसके बाद 1.30 बजे परिवर्तन रैली के साथ रोड शो करेंगे और 2.00 मालदा के गाजोल में जनसभा को संबोधित करेंगे।
योगी की आज होने वाली रैली के दौरान मालदा पर बीजेपी का रंग चढ़ना तय माना जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि योगी का जो जादू हैदराबाद और बिहार में चला था वहीं कमाल पश्चिम बंगाल के चुनाव दिखा पाते है या नहीं।