बागडोगरा: पश्चिम बंगाल त्रिनमूल हिन्दी प्रकोष्ठ सम्मेलन नक्सलबाड़ी ब्लाक 1 कमिटी का गठन ।
बीते दिन बागडोगरा बिहार मोड़ स्थ्ति पार्टी कार्यालय में एक सभा का आयोजन कर आगामी दिनों में होने जा रही पश्चिम बंगाल त्रिनमूल हिन्दी प्रकोष्ठ सम्मेलन नक्सलबाड़ी ब्लाक 1 कमिटी का गठन हुआ है ,
जिसमे हिंदी प्रकोष्ठ का मुख्य कार्य बंगाल में हिंदी शिक्षा, संस्कृति, समुदाय के समग्र कल्याण को और मजबूत बनाने की दिशा में सक्रिय रूप से प्रयास करना है. इससे हिंदी समुदाय के लोगों का बेहतर प्रतिनिधित्व सुनिश्चित होगा. उनके सुझाव को अहम जगह मिलेगी.
इस सभा के अंत तक पश्चिम बंगाल त्रिनमूल हिन्दी प्रकोष्ठ सम्मेलन नक्सलबाड़ी ब्लाक 1 की कमिटी की तरफ से जिम्मेदारीयो के साथ कुछ पदाधिकारी चुने गए जिनके नाम इस प्रकार से है ,अध्यक्ष के रूप में श्री कमलेश प्रसाद दुबे ,उपाध्यक्ष के रूप में श्री भरत राय एवं मनोहरलाल गुप्ता ,
सचिव के रूप में अंबुज कुमार राय
संयुक्त सचिव के रूप में संजीत महतो (गुड्डू) कोषाध्यक्ष के रूप में बैजनाथ पासवान एवं मुकेश सिंह
सलाहकार समिति के प्रमुख शाबीर अली एवं सोयेब अली तथा सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में अखिलेश दुबे, रबीन्द्र मंडल,मो.हुसैन, नैजूल इस्लाम, संजय गुप्ता होंगे ,
इस दौरान आगामी 28 फरवरी सुबह 11 बजे से शुभ माया सूर्य नारायण हाई स्कूल, बागडोगरा में एक सम्मेलन का आयोजन कर एक कम्रसूची की जाएगी ।