पहाड़ पर गोजमुमो के विस्तार को विमल समर्थक कर्मियों ने शुरू की जोर आजमाइश।
दार्जिलिंग;27 दिसम्बर:
पहाड़ पर 2017 को हुये दंगो के बाद से पहाड़ से दूर रह रहे विमल गुरुंग की वापसी के बाद से पहाड़ पर राजीनीति माहौल गरमाया हुआ है।
इसी बीच गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरुंग के समर्थकों ने पार्टी के विस्तार के लिए कमर कस ली है।
इसी क्रम में कर्मियों द्वारा लगातार पहाड़ के विभिन्न इलाकों में पार्टी कार्यालय खोलने की कवायद शुरू की जा चुकी है।
पार्टी के विस्तार की कवायद शुरू की जा चुकी है जिससे कि विमल समर्थकों में उत्साह देखने को मिल रहा है।
साढ़े तीन साल के वनबास के बाद पहाड़ पर लौटे रोशन गिरी और विमल गुरुंग के समर्थकों में स्फूर्ति का आगाज हुआ है।जिससे कि लगातार विभिन्न इलाकों में कार्यक्रम के माध्यम से कर्मियों को एकजुट करने का काम किया जा रहा है।