तुफानगंज;13 नवम्बर:
पानी के नल में जहर मिलाने का आरोप लगा भाजपा पर ।
तुफानगंज ब्लॉक अन्तर्गत कुठिपारा इलाके में उक्त घटना घटी है।तुफानगंज थाने में उक्त घटना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया गया है।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इलाके के प्रायः 5 नलों में जहर मिलाने की बात सामने आयी है।जिनमे से कृष्ण पद दास,रामपद दास, सनातन दास एवं महादेव दास के घरों में लगे नलों में जहर मिलाने की पुष्टि हुई है।
उक्त इलाके में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों का हुजूम है जिस वजह से राजनैतिक रूप से माहौल गरमाया हुआ है।
स्थानीय पंचायत ने भाजपा कार्यकर्ताओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने यह काम किया है।