पारिवारिक विवाद के मामले में पति की हत्या का आरोप लगा पत्नी पर।
बिन्नागुरी;9 नवम्बर: रविवार की रात को बिन्नागुरी ग्राम पंचायत अंतर्गत बिन्नागुरी चायबागान के मुंशी लाइन में एक पत्नी के ऊपर लगा पति की हत्या का आरोप।
मृत व्यक्ति का नाम रंजीत उरांव (37)है।अरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पेशे से चौकीदार रंजीत एवं उसकी पत्नी के बीच काफी देर स कहा सुनी हुई इसी बीच गुस्से में आकर पत्नी ने लकड़ी के टुकड़े से आरोपी के सिर पर वार किया जिससे कि घटना स्थल पर ही रंजीत की मौत हो गयी।
आरोपी महिला को बानरहाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है ।