प्रशासन द्वारा निषेधाज्ञा की अवहेलना कर लोग मना रहे पिक निक।
हेमताबाद;28 दिसम्बर:
कोरोना काल को ध्यान में रखते हुये हेमताबाद बाहाराईल फारेस्ट में पिक निक निषेध किया गया था बावजूद इसके रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण लोगों कक हुजूम देखने को मिला पिकनिक के लिए।
खबर मिलते ही वन विभाग के कर्मियों ने लोगों से जंगल को छोड़कर जाने को कहा,हालांकि लोग निषेधाज्ञा को मानने को तैयार नही है।
स्थानीय प्रशासन ने कड़ा निर्देश जारी करते हुए कहा कि यदि लोग निर्देश का पालन नही करते है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।