फंदे से लटकता हुआ व्यक्ति का शव बरामद।
हेमताबाद;30 दिसम्बर:
मंगलवार को हेमताबाद थाना के नेउदा ग्राम पंचायत बाहराइल से सटे इलाके में एक दर्दनाक घटना घटी जिससे कि स्थानीय इलाके में मातम छाया हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जुएल मुहम्मद नामक व्यक्ति का शव घर के अंदर फंदे से लटकता हुआ मिला।बताया जा रहा है कि ,उक्त व्यक्ति की अभी दो माह पूर्व ही शादी हुई थी।
बताया जा रहा है की घर वाले बाजार गये थे इसी बीच जुएल ने आत्महत्या कर ली ।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नही चला है और यह स्पष्ट करना मुश्किल है।