फ़ांसीदेवा: तस्करी से पूर्व 12 गायों को कब्जे में लिया गया।
फ़ांसीदेवा;3 दिसम्बर:
तस्करी से पूर्व गुप्त सूचना के आधार पर विधाननगर पुलिस मदाती टोल प्लाजा के पास 12 गायों को कब्जे में लिया ।
बताया जा रहा है तलाशी अभियान के तहत नाके पर एक चार पहिया वाहन को संदेह के आधार पर रोका गया जिसमें तलाशी करने और पुलिस को 12 गायों के होने की बात पता चली जिसके बाद गाड़ी चालक के उपयुक्त कागजात न होने की वजह से पुलिस ने गाड़ी सहित गायों को अपने कब्जे में लिया ।
बताया जा रहा है गाड़ी चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा ।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
