फूलबाड़ी: हड़ताल को सफल बनाने के लिए निकली गई रैली।
कोलकाता में हुए प्रदर्शनकारी महिलाओं पर पुलिसों के बर्बरता के खिलाफ बीते दिन सिलीगुड़ी के डीवाईएफआई एनजीपी फूलबाड़ी लोकल कमेटी, टच एफ आई के द्वारा 12 घंटे हड़ताल का आवाहन किया गया था।
आज इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए डीवाईएफआई एनजीपी फुलवारी लोकल कमेटी के द्वारा शहर के विभिन्न जगहों पर इस रैली का आयोजन किया गया।
यह रैली शहर के तीनबत्ती मोड़ से आरम्भ हुई, एवं फुलवारी एनजीपी के साथ शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा की।
इस दौरान एनजीपी फुलवारी लोकल कमेटी एवं डीवाईएफआई व 32 नंबर वार्ड के कोऑर्डिनेटर तापस चटर्जी एवं अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।