बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के रैली पर हुआ हमला।
टीएमसी पार्टी पर लगा आरोप।
राज्य में बीते दिन बंगाल भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हमले किया गया है। इस दौरान दिलीप घोष की गाड़ी को निशाना बनाया गया। दिलीप घोष की कार के शीशे हमले में टूट गए। बीजेपी ने इस हमले के लिए टीएमसी को जिम्मेदार बताया है।
बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर कूचबिहार के शीतलकुची में हमला हुआ है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ‘ये सोचते हैं कि हमारे नेताओं पर हमला करने से जनता डर जाएगी। लेकिन ममता बनर्जी को हटाने के लिए जनता ने तय कर लिया है। ये इलाका बंग्लादेश की सीमा से सटा हुआ है। ये तस्करी वाला ये क्षेत्र हैं। ये टीएमसी के गुंडे हैं।’
विजयवर्गीय ने कहा कि यहां पर आज ममता का कार्यक्रम था। ममता का लोग चाहते थे कि ममता यहां है तो दिलीप को घुसने न दिया जाए। हमले के बाद भी दिलीप घोष ने चुनावी अभियान कर रहे हैं।
दिलीप घोष ने हमले के बाद बताया कि ‘ममता बनर्जी चुनाव हार रही हैं इसीलिए ये हमला हुआ है। मुझपर चारों तरफ से हमला किया गया। मेरी गाड़ी को घेर लिया गया था। ममता दीदी की रैली वापस लौट रहे लोगों ने मुझपर हमला किया है। मुझ पर लाठी -डंडों, पत्थर और बम से हमला किया गया।’
बता दें कि इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा उम्मीदवार अशोक डिंडा की कार पर हमला हुआ था।
इस दौरान वह घायल हो गए थे।
–(MS)