कोलकाता: बंगाल में TMC का सपोर्ट करेगी RJD..!!
ममता से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी- BJP को रोकना हमारी प्राथमिकता।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर RJD नेता तेजस्वी यादव ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि वो आगामी चुनाव में ममता बनर्जी का समर्थन करेंगे। वहीं इस मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘बंगाल और बिहार में जितने केंद्रीय मंत्री है सब काम छोड़कर, जनता का काम छोड़कर बंगाल में हैं। ये लोग सिर्फ झूठ, नफरत फैला रहे हैं।’
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद, RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, ”ममता जी को पूर्ण समर्थन प्रदान करना लालू जी का निर्णय है।
हमारी पहली प्राथमिकता भाजपा को बंगाल की सत्ता में आने से रोकना है।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद बीजेपी को निशाना बनाते हुए कहा कि , ‘हम लड़ रहे हैं तो तेजस्वी भाई लड़ रहे हैं। अगर तेजस्वी लड़ रहे हैं तो हम लड़ रहे हैं। यह संदेश भाजपा को जाना चाहिए। आप जान लीजिए बिहार में आपकी सरकार नहीं टिकेगी। बंगाल में भी आपको कुछ नहीं मिलने वाला है।’
