बांग्लादेश तस्करी से पूर्व 12 गायों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
सिलीगुड़ी;6 दिसम्बर:
बंगलादेश तस्करी से पूर्व 12 गायों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गये तस्करो का नाम दावीर हुसैन और हाविवुर रहमान है।दोनो का घर उत्तर दिनाजपुर के करनदिघी थाना अंतर्गत है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक छोटी मालवाहक गाड़ी के माध्यम से गायों को डालखोला से कूचबिहार सोनापुर इलाके में ले जाने की योजना बनायी जा रही थी।कूचबिहार से गायों को बांग्लादेश तस्करी करने की योजना थी।
पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।सभी को शनिवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।