मयनागुड़ी;17 नवम्बर:
दो अलग अलग बाइक दुर्घटना के एक बृद्ध की मौत हो गयी।मयनागुड़ी ब्लॉक अंतर्गत रामशायी और पानबाड़ी इलाके में हुए दो अलग अलग बाइक दुर्घटना घटी।
प्रथम दुर्घटना रामशायी इलाके में नेपाल मोड़ पर एक बाइक की चपेट में आने से दुरुआ उरांव नामक बृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया।दूसरी घटना पानबाड़ी इलाके में कैनेल के पास एक।इलेट्रिक पोल से बाइक सवार दो युवक टकड़ा गये थे ,दोनो अधमरे हो गये थे।