बाइसन के हमले में एक व्यक्ति घायल।
मयनागुड़ी;11 जनवरी: रविवार की शाम मयनागुड़ी ब्लॉक के रामशायी ग्राम पंचायत चढ़ाईमहल इलाके में 41 वर्षीय उपेन राय नामक व्यक्ति पर बाइसन ने हमला बोल डियक जिससे वह घायल हो गया।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चढ़ाईमहल निवासी उपेन राय शाम के पांच बजे जंगल मे गायों को लाने जा रहे थे।उसी समय गोरुमारा के जंगल से एक बाइसन निकल कर बाहर आया और उपेन राय के ऊपर हमला कर दिया।
बाइसन द्वारा धक्का मारे जाने के बाद उपेन दूर जा गिरा।इसके बाद बाइसन जंगल मे भाग गया।घटना की।खबर मिलते ही स्थानीय पंचायत सदस्य अमर राय और रामशायी मोबाइल स्क्वाड वनकर्मी मौके पर पहुंचे।
घायल उपेन को मयनागुड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
घायल उपेन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में स्थान्तरित किया गया।
रामशायी मोबाइल स्क्वाड रेंजर शुखदेव राय ने बताया कि वन विभाग के चिकित्सक घायल के समस्त इलाज का खर्च वहन करेगी।