बागडोगरा अँचल कांग्रेस ने 136बाइक के साथ रैली निकाल मनाया 136वी स्थापना दिवस ।
आज पूरे भारत में राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा 136 वां स्थापना दिवस पालन किया गया जा रहा है ,
देश के कई हिस्सों के साथ साथ सिलीगुड़ी के दार्जिलिंग जिला राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से एवं बागडोगरा कांग्रेस अँचल द्वारा बागडोगरा बिहार मोड़ में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर और राष्ट्रगान गाकर कांग्रेस स्थापना दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी के विधायक शंकर मालाकार ने पंचायत स्तर पर बेहतरीन काम करने पंचायत एवं प्रधान को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ,
इस अवसर पर कांग्रेस द्वारा एक बाइक रैली का आयोजन किया गया था जो बाइक रैली सिलीगुड़ी के हाशमी चौक से शुरू होकर बागडोगरा पहुँची फिर नक्सलबाड़ी तक गई ,
इस रैली में कांग्रेस के महिला नेत्री ,यूथ कांग्रेस नेतृत्वगण, कार्यकर्ता और समर्थको की उपस्थित रहें ।