#बागडोगरा अंचल तृणमूल कांग्रेस द्वारा ,भाजपा को मशाल मिशील के द्वारा चेतावनी ।।
आज बागडोगरा अँचल तृणमूल युथ कांग्रेस पंकज राय के नेतृत्व में ऊपर बागडोगरा पानीघाटा मोड़ से लोअर बागडोगरा एयरपोट मोड़ तक मशाल मोशील किया गया ,
इस मिशील के जरिये दार्जीलिंग जिला यूथ प्रेजिडेंट कुंतल रॉय ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अशान्ति की राजनीति भाजपा कर रही है ,उन्हें उनके ही भाषा मे हम जवाब देंगे “
इस मशाल रैली का हिस्सा बने दार्जीलिंग जिला यूथ प्रेजिडेंट कुंतल रॉय ,पंकज रॉय नक्सलबाड़ी ब्लॉक 1 प्रेसिडेंट ,सुबीर घोष नक्सलबाड़ी ब्लॉक युवा कॉर्डिनेटर ,ऊपर बागडोगरा अँचल यूथ प्रेसिडेंट अनबिक जोरदार ,लोवर बागडोगरा युथ तृणमूल नेता राजेश दे एवं कई तृणमूल कार्यकर्ता ।।
