बागडोगरा थाना में कार्यरत सब इंस्पेक्टर की माँ की हुई हत्या ।
उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज में एक वृद्ध महिला पर भारी वस्तु से हमला कर हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान बटसी बर्मन (70) के रूप में हुई है। वह रायगंज पुलिस स्टेशन के वीरगाँव की निवासी थी।
पुलिस ने मंगलवार सुबह उसके घर से खून से लथपथ शव बरामद किया। रायगंज थाने के आईसी सूरज थापा ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है, दूसरी ओर, इस घटना के संबंध में पूछताछ के लिए बूढ़ी महिला के पोते शंकर बर्मन को हिरासत में लिया गया है।
एसपी सुमित कुमार ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक बूढ़ी महिला का पोता शंकर बर्मन नशे का आदी था। कुछ दिन पहले वह अपनी दादी के घर से पैसे चुराते हुए पकड़ा गया था। सोमवार की रात इसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ था।
गौरतलब है कि बूढ़ी महिला का बेटा मोहीरामोहन बर्मन बागडोगरा पुलिस स्टेशन में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। घटना की खबर मिलते ही वह रायगंज के लिए रवाना हो गए |