बागडोगरा: दार्जीलिंग जिला तृणमूल कार्यालय का किया गया उद्घाटन।
बागडोगरा के बिहार मोड़ में आज दार्जीलिंग जिला तृणमूल माइनॉरिटी कार्यालय का उद्घाटन रंजन सरकार जी के करकमलों द्वारा किया गया।
इस उद्घाटन के कार्यक्रम में मौजूद थे डिस्ट्रिक्ट कमिटी के जनरल सेक्रेटरी श्री रंजन शील शर्मा, माटीगाड़ा ब्लॉक के सभापति श्री भोला घोष, नार्थ बंगाल यूनिवर्सिटी के लीडर श्री संकर घोष सहित
माटीगाड़ा- नक्सलबाड़ी विधानसभा के चेयरमैन प्रोविर राय, लोवर बागडोगरा अंचल के सभापति प्रशांत दत्ता, एंव साथ ही पार्टी के अन्य वरिष्ट कार्यकर्ता।