बागडोगरा: भाजपा सांसद राजू बिष्टा के सहयोग से बागडोगरा थाना अंतर्गत एम एम तराई में “पेयजल योजना “की शुरुवात की गयी।
आज भाजपा सांसद राजू बिष्टा के सहयोग के द्वाराबागडोगरा थाना अन्तर्गत एम एम तराई में “पेयजल योजना ” की घोषणा की गयी,
इस समस्या को लेकर पिछले लम्बे समय से स्थानीयों में समस्या थी ,जिसे लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद राजू बिष्ठ जी को सूचित किया गया ओर जल्द ही सांसद के सहयोग से पेयजल योजना की शुरुवात कर दी गई ,इस योजना के माध्यम से स्थानीय 60 से अधिक परिवारों की जल समस्या को दूर हो रही है , जिसको ध्यान में रखते हुए जल की टंकी का निर्माण किया जाएगा।
उक्त उद्घोषणा के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित थे भाजपा जिला सांगठनिक सभापति प्रवीण अग्रवाल, साधारण सम्पादक आनंदमय बर्मन और राजू साहा,नक्सलबाड़ी – माटिगाड़ा विधानसभा को कन्वेनर शिवा कुमार साहनी और अपर बागडोगरा -हाँथी घिसा मंडल की सभानेत्री सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व नेतागण।