बानरहाट थाना अंतर्गत चामुर्ची चेकपोस्ट में आउट पोस्ट की उद्घटान की गयी।
बानरहाट;11 जनवरी: भारत भूटान सीमा से सटे चामुर्ची चेकपोस्ट इलाके में बानरहाट थाना अंतर्गत आउट पोस्ट का उद्घाटन किया गया।
रविवार को आउट पोस्ट के उद्घाटन में उत्तरबंगाल के आई जी विशाल गर्ग उपस्थित थे।
इसके अलावा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे जलपाईगुड़ी रेंज के डीआईजी अन्नापा ई ,जलपाईगुड़ी जिला के पुलिस सुपर प्रदीप कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस सुपर(ग्रामीण) वांगदेन भूटिया, अपराध दमन शाखा डीएसपी विक्रमजीत लामा सहित अन्य जिला पुलिस अधिकारी एवं बानरहाट थाना के आईसी ।
उद्घाटन के दौरान आईजी विशाल गर्ग ने कहा कि,बानरहाट थाना अंतर्गत चामुर्ची आउट पोस्ट का उद्घाटन आज किया गया है।भूटान से सटे होने के कारण इस इलाके का अत्यधिक महत्व है साथ ही बानरहाट से तकरीबन 13 किलोमीटर की दूरी होने के कारण किसी बात की जानकारी मिलने पर पहुंचने में बहुत देर हो जाती है जो कि अब नही होगी।
इस पोस्ट के उद्घाटन के साथ ही यहां पर नये इंचार्ज को भी पोस्टिंग दी गयी है।बहुत दिनों के बाद उक्त इलाके में आउट पोस्ट के निर्माण के बाद से पूरे इलाके के लोगों में संतोष के भाव देखने को मिले।