बानरहाट थाने के तोतापारा निवासी लॉटरी विक्रेता की जघण्य हत्या।
बानरहाट;27 दिसम्बर:
बानरहाट थाना अंतर्गत मोगलकाटा पक्का लाइन इलाके में राज्य मार्ग के करीब तोतापारा निवासी रंजीत कुमार साह (34) नामक व्यक्ति की हत्या का मामला प्रकाश में आया है।
शनिवार की रात के करीब 9 बजे यह घटना घटी।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक लॉटरी विक्रेता था और हत्या लूट की नीयत से की जाने की आशंका बतायी जा रही है।
बानरहाट थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।