बानरहाट;23 नवम्बर: बानरहाट थाना अंतर्गत बाजार के पार्ट नं 15/13 निवासी दवा व्यव्सायी हादी हुसैन नामक व्यक्ति पर अपनी ही 14 वर्षीय बेटी के साथ दुर्व्यवहार और यौनशोषण का आरोप लगा है।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हादी हुसैन ने शनिवार की शाम को घर मे अकेला पाकर अपनी बेटी को शारीरिक संबंध बनाने हेतु प्रस्ताव डियक जिसके बाद किशोरी द्वारा मना किये जाने के बाद उसके साथ बुरी तरीके से मारपीट किया।
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही बानरहाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गयी ।
पीड़िता की माँ ने अपने पति के खिलाफ थाने में प्रार्थमिकी दर्ज करवाई एवं बताया कि बीते कई दिनों से उसका पति बेटी के ऊपर बुरी नजर रखता था और गाहे बगाहे उसके साथ अश्लील हरकतें करता था।
उक्त घटना के प्रतिवाद में बोलते हुए बानरहाट 1 नं ग्राम पंचायत के उपप्रधान मोहम्मद तबारक अली ने बताया कि यह बहुत ही जघण्य अपराध है और हम प्रशासन से उक्त आरोपी के खिलाफ शख्त सजा की मांग करते है।