बीएसएफ 146 वी बटालियन बीओपी कोचाबाड़ी द्वारा लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र।
कोचाबाड़ी;26 दिसम्बर:
26 दिसम्बर 2020 सुबह 10:30 मिनट से शाम 4 :40 मिनट तक बीओपी कोचाबाड़ी में बीएसएफ 146 वी बटालियन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर की अगुवाई एसएच मनोहर लाल 2 आईसी के दद्वारा की गयी।उक्त कार्यक्रम के दौरान डॉ आशुतोष वी(जिडीएमो) ,एसएच आर के डागर(डीसी),एसएच रणविजय चांद(डीसी),एसएच नरेंद्र भोला(एसी) ,इंस्पेक्टर एस एस शेखावत ,इंस्पेक्टर नरेश उपस्थित थे।
शिविर के माध्यम से तकरीबन 516 स्थानीय नागरिकों के मध्य निशुल्क दवा का वितरण किया गया।
उक्त शिविर में खुरका,कोचाबाड़ी, ककर्मणि, माधोपुर, भरियाडांगी और बोरा के ग्रामीण शामिल हुये थे।