बीते 9 दिनों से नाबालिक लापता, घरवालों के मन मे बढ़ी चिंता।
चालसा;14 दिसम्बर:
मेटेली ब्लॉक के उत्तरधुपझोरा अजगर पारा निवासी एक किशोरी बीते 9 दिनों से लापता है।अभी तक उसकी कोई खबर नही मिली है।
जिस वजह से परिजनों के साथ साथ पड़ोसियों के चेहरों पर भी चिंता के भाव साफ झलक रहे है।
बताया जा रहा है कि बीते 4 दिसम्बर को उक्त किशोरी घर से निकली थी जिसके बाद लगातार घर वालो द्वारा ढूंढे जाने के बाद भी उसकी कोई खोज खबर नही मिली है।हैरान परेशान घरवालों ने 6 तारीख को मेटेली थाने में गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज करवायी।
जिसे बाद से आज तक पुलिस भी उक्त किशोरी को ढूंढने में असमर्थ रही है।
घरवालों को चिंता सता रही है कही किसी ने अगवा तो नही कर लिया या फिर देहव्यापार के दलालों के चंगुल में तो नही फंस गयी।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सुराग की तलाश में है।