बीरपारा;23 नवम्बर: बीरपारा थाना अंतर्गत बंदापानी के जंगल से के अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया।
रविवार की शाम करीब 4 बजजे उक्त व्यक्ति के शव पाये जाने की खबर पुलिस को मिली।
पुलिस के शव की शिनाख्त शुरू कर दी है।
प्रार्थमिक अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति की उम्र तकरीबन 15 -16 वर्ष के करीब हो सकती है।