बीरपारा;10 नवम्बर:
बीरपारा लंकापारा रोड में रामझोरा चायबागान इलाके में 2 बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दोनो युवकों के नाम की पुष्टि नही हुई है।
बताया जा रहा है तेज गति से बाइक चलाने के दौरान नियंत्रण खोने से बाइक सवार दोनो युवको की मौत हुई है।
बीरपारा पुलिस ने दोनो का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।