बेहाला जयश्री पद्मपुकुर के पास एक महिला का शव बरामद हुआ ।
स्थानीय लोगों के अनुसार जयश्रीपद्मा तालाब के पास सड़क पर एक महिला का शव देखा गया। महिला के चेहरे पर चोट के निशान और खून के निशान हैं।
मृतक का नाम निलाक्षी भट्टाचार्य उम्र 45 बताई गई हैं। जिनका घर आनंद पल्ली, बेहला बताया गया है। सुबह सुबह इस शव को देखकर क्षेत्र में खलबली मच गई।
घटना की खबर फैलते ही बेहला पुलिस को सूचना दी गई एवं बेहला पुलिस मौके पर पहुँच कर स्थिति को संभाली। पुलिस ने शव को बरामद कर शव परीक्षण के लिए भेज दिया।