बेहोशी की दवा का छिड़काव कर परिवार को लूट चंपत हुये अपराधी।
मेखलीगंज;14 दिसम्बर:
फिल्मी अंदाज में चोरों ने एक परिवार के सभी सदस्यों को बेहोशी की दवा का छिड़काव कर नकदी, गहने सहित कीमती सामान लुटे।
रविवार की सुबह मेखलीगंज ब्लॉक के भोटबाड़ी ग्राम पंचायत इलाके में इस घटना को अंजाम दिया गया।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोटबाड़ी ग्राम पंचायत के कठलबाड़ी इलाके में मेखलीगंज पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष मृत्युंजय राय और उनके भाई निरंजन राय के घर मे अपराधियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया।निरंजन रायय ने बताया कि चोरों ने बड़ी सावधानी से घर के सभी सदस्यों को बेहोशी की द्वारा के छिड़काव से बेहोश कर दिया और घर के कीमती सामान,गहने और नकदी लेकर फरार हो गये।
थाने में उक्त घटना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय लोगों एवं पुलिस द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद बंगलादेश में भाग जाते है ।हालांकि यह जांच की विषय है पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है।