यह तब हुआ जब विक्की अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर में पहुंचे ,इस दौरान एयरपोर्ट पर एक फैन ने उन्हें समोसा और जलेबी लाकर दिए जिसे उन्होंने खाकर फैन को शुक्रिया कहा ।
इस पल को विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की जिसमें वह हाथ में समोसा पकड़े नजर आ रहे हैं ।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा , ” कहा था नहीं खा पाऊंगा पर रहा नहीं गया । ऐसे फैन के होने से बहुत खुशी हुई जो जानती है कि मुझे बहुत भूख लगी है । मम्मी पापा को बिना बताए एयरपोर्ट मिलने आ गई साथ में समोसे – जलेबी लेकर । आंटी – अंकल गुस्सा मत कर ना अगर पढ़ ले तो ।तुम्हें ढेर सारा प्यार । इंदौर के समोसे वैसे कमाल के हैं यार । “