भीषण अग्निकांड में एक घर जलकर हुआ राख।
चोपड़ा;4 जनवरी:
रविवार की शाम को चोपड़ा थाना के दास पाड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत बालाबाड़ी ग्राम में भीषण अग्निकांड में एक घर जलकर राख हो गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालाबाड़ी के आदिवासी पाड़ा इलाके में एक घर मे आग लग गया।जहाँ एक आदिवासी मजदूर परिवार रहता है।आग लगने की वजह से रसोई घर और सोने वाले कमरे में रखे कागज पत्र सहित सबकुछ जल कर राख हो गया।
बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
शार्ट सर्किट की वजह से आग लगा है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है ।
दासपाड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान दुलाल मंडल ने बतायाकि उक्त विषय से बीडीओ को अवगत करा दिया गया है।साथ पंचायत की ओर से उक्त पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जाएगी।