नागराकाटा;18 नवम्बर:
सोमवार की आधीरात को नागराकाटा ब्लॉक अंर्तगत चेंगमारी चायबागान के अपर डिवीजन के डिपो लाइन में चायबागान श्रमिक के घर मे लगे भीषण आग में सबकुछ जल कर राख हो गया।
क्षतिग्रस्त परिवार की मुखिया बेला पन्ना एक विधवा महिला है और 5 बच्चों के साथ जैसे तैसे जीवन काट रही थी।बेला के घर मे आग लगने के कुछ समय के अंदर ही सबकुछ जल कर राख हो गया।
आग में उक्त महिला के सारे कागजात वस्तुएं और जमा पूंजी भी जल कर राख हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक शुक्रा मुंडा मौके पर पहुंचे और पीड़ित महिला को हर सम्भव सहायता देने की घोषणा की।
उक्त घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम का माहौल छाया हुआ है।