भीषण अग्निकांड से देशबन्धुपाड़ा में मची अफरा तफरी।
सिलीगुड़ी;10 जनवरी:
सिलीगुड़ी के 27 नंबर वार्ड स्थित देशबंधु पारा इलाके के एक घर मे आग लग गया जिसके बाद पड़ोसियों ने धुआं उठते हुये देखा तो भागकर घर के करीब आये और आग बुझाने की कोशिश करने में जुट गये।
घटना की जानकारी दमकल विभाग की टीम को दी गयी हालांकि दमकल विभाग के इंजनों के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाया गया ।
घर के इन्वर्टर से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है।
उक्त घटना में वैसे कोई भारी क्षति नही हुई है।पूरे मामले की जांच की जा रही है।